कल्जीखाल: आज युवा संगठन समिति घण्डियाल की एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा एक बैठक की गयी। बैठक में वर्तमान में कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर 21 दिन के लॉकडाउन के कारण क्षेत्र के बहुत से गरीब, दिव्यांग, विधवा महिलाएं जिनकी अब तक पेंशन नही लगी है, उनके राशन के संकट को देखकर समिति के संस्थापकों एवं समिति से जुड़े सक्रिय सदस्यों ने इस संकट की घड़ी में मदद के लिए हाथ बढ़ाये। समिति के पास अभी तक लगभग 10 हजार की धनराशि उपलब्ध हुई हैं। युवा संगठन समिति ने क्षेत्र के कुछ जरूरतमन्दो विधवा, विकलांग, मजदूर, असहाय, बीमार लोगो को खाद्य सामग्री देने के लिए सबकी सहमति से कुछ नाम चयनित किए। बैठक में युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, कोषध्यक्ष सजंय रावत, राकेश रावत, संरक्षक दिनेश रावत, कैप्टन एन एस नेगी, समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद नैथानी, समाजसेवी जसबीर रावत, कुमारी तनुजा रावत आदि सक्रिय सदस्यों ने सभी सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया। अभी जो नाम समिति के पास आए हैं उसमे श्रीमती रोशनी देवी पत्नी स्वर्गीय जयभारत ग्राम थनुल, श्रीमती अनिता देवी पत्नी स्वर्गीय गणेश प्रसाद बुटली, बुद्धि सिंह अमटोला, भूपेन्द्र सिंह ग्राम डांगी, वीरेंद्र सिंह ग्राम थापला, राजेन्द्र सिंह सैनार, श्रीमती शान्ति देवी पीपली, कुमली देवी कुण्ड, कुछ नाम प्रतीक्षा में रखे गए हैं। इनको अप्रैल के प्रथम सप्ताह राशन एवं अन्य जरूरत की सामग्री वितरण की जाएगी।
जगमोहन डांगी मीडिया प्रभारी युवा संगठन समिति घण्डियाल पौडी गढ़वाल 9411599812