नोएडा: नोएडा सेक्टर 127 के बख्तावरपुर गांव में नोएडा प्राधिकरण ने अवैध जमीन पर बनाई गई दुकानों पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया है। गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नोएडा सेक्टर 127 में अतिक्रमण की गई करीब 3500 वर्ग मीटर जमीन को खाली करा दिया है।
इस दौरान बख्तावरपुर गांव में किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुयी। जैसे ही अतिक्रमण विरोधी दस्ता दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा तभी किसान और महिलाएं दुकानों के आगे धरने पर बैठ गई, इसके बाद भारी पुलिस फोर्स 127 पुलिस चौकी पहुंची। और काफी देर प्राधीकरण के अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ किसानों से बात करते रहे, प्राधिकरण ने किसानों को हाईकोर्ट का आदेश भी दिखाया जिसमे कहा गया है कि ये जमीन प्राधिकरण की है लेकिन किसान वहां से हटने को तैयार नहीं हुए।
जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।