ग्रेटर नोएडा: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं का जनपद की समस्त महिलाओं को लाभ मिल सके, इसी उददेश्य की पूर्ति के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रचार रथ को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रसार रथ के माध्यम से जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर महिला सशिक्तकरण के लिए सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी जाएगी। ताकि जनपद की महिलाएं आसानी से इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने जीवन को सशक्त बना सकें।
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट गुंजा सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:
आगरा की छात्रा को जिंदा जलाने की घटना को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन