नोएडा: गुरूवार को दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट बदली। नोएडा में दोपहर बाद करीब 3:30 बजे से तेज बारिश शुरू होने के बाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जबर्दस्त ओलावृष्टि हुई।
एक्सप्रेसवे और आसपास की सड़कें बर्फ की सफ़ेद चादर की तरह ढकी हुई हैं।
सड़कों पर पड़े ओलों की तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि यह कश्मीर या किसी पहाड़ की बर्फ से ढकी सड़कों की तस्वीरें हैं। हालाँकि कि इन फोटो और वीडियो की सत्यता के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योकि ये सभी तस्वीरे और वीडियो आज शाम से पूरे नोएडा- एनसीआर में वायरल हो रहे हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुई जबर्दस्त ओलावृष्टि नीचे दिए वीडियो में देख सकते हैं।