ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को जिले में कोरोना के 11 नये मामले सामने आये हैं। जिनमे से 04 कोरोना संक्रमित मरीज नोएडा के सेक्टर-16 स्थित एक निजी कंपनी से संबंधित हैं। जिसके बाद जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 377 पहुंच गया है। वहीं बृहस्पतिवार को 09 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4 मरीज (3 युवक व 1 युवती) नोएडा के सेक्टर-16 स्थित निजी कंपनी से संबंधित हैं। बता दें कि उक्त कंपनी के कई कर्मचारी पहले भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में नोएडा सेक्टर-5 का रहने वाला 30 वर्षीय युवक, जेवर क्षेत्र के रामपुर गांव का 24 वर्षीय युवक, नोएडा सेक्टर-71 का रहने वाला 30 वर्षीय युवक, नोएडा सेक्टर-15ए का 46 वर्षीय व्यक्ति, ग्रेटर नोएडा के कस्बा सूरजपुर में 27 वर्षीय युवक, नोएडा के सेक्टर-56 में 25 वर्षीय युवक व नोएडा के सलारपुर गांव का रहने वाला 27 वर्षीय युवक आदि शामिल हैं। पॉजिटिव मिले मरीजों को जिम्स, शारदा, कैलाश व नोएडा के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं बृहस्पतिवार को शारदा अस्पताल से 1 व जिम्स अस्पताल से 8 समेत कुल 9 मरीज डिस्चार्ज किए गए। जिले में अब तक 262 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 110 मरीजों का इलाज चल रहा है।