corona-positive-in-noida

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर जनपद के नोएडा शहर में कोरोना वायरस के 12 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है। जबकि 26 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। गुरुवार की शाम 4 बजे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आज 125 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट मिली हैं। इनमें 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमे से पांच लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। जो नोएडा के 93ए स्थित एल्डिगो उटोपिया सोसाइटी के रहने वाले हैं। इसके अलावा 4 लोग सेक्टर-50 के रहने वाले हैं। इनमें दो महिलाएं और दो पुरूष है। वहीं सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल में बने क्वारंटाइन वार्ड में संदिग्ध केस के संपर्क में आकर ग्रेटर नोएडा स्थित गामा निवासी स्टाफ नर्स में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सेक्टर-20 निवासी एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह डॉक्टर दिल्ली अस्पताल में काम करता है। इसका जांच प्राइवेट लैब द्वारा की गई है। सभी लोग पहले से ही क्वॉरेंटाइन करके रखे गए हैं।

corona-positive-in-noida