18 lakhs cheated from Greater Noida youth

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-टू में रहने वाले एक युवक से फिल्म में मुख्य किरदार का रोल दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक को विश्वास में लेने के लिए आरोपी उसे मुंबई लेकर भी गया था, इस दौरान आरोपी ने युवक से कई बार में रुपये ले लिए। यही नहीं आरोपी ने अपनी शादी के लिए भी पीड़ित से पैसे  लिए और वापस मांगने पर धमकी देने लगा। पीड़ित के पिता की तहरीर पर बीटा-टू कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर के सेक्टर बीटा-2 निवासी सुनील का रियल एस्टेट का कारोबार है। उनका बेटा मॉडलिंग करता है। उसके दोस्त के एक रिश्तेदार के माध्यम से उसकी जान पहचान मैलविन मैसी नामक शख्स से हुई जो मुंबई की एक कंपनी में पीआर का काम करता था। मैलविन ने कई फिल्म स्टार आदि के साथ फोटो खिंचाए हुए थे। आरोपी युवक ने मॉडल को फोटो दिखाकर बताया कि वह उसे किसी फिल्म में मुख्य किरदार दिला सकता है। पीड़ित मॉडल को झांसे में लेकर आरोपी युवक उसे कुछ माह पहले मुंबई भी ले गया था। आरोपी ने उससे एक्टिंग की क्लास में भर्ती कराने व अन्य मदों में 18 लाख रुपये ले लिए। फिल्म में काम न मिलने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी धमकी देने लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।