yeida master plan 2041

YEIDA master plan 2041 : यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण केमास्टर प्लान 2041 में 19 नये सेक्टर और बनेंगे। अभी तक 2031 के मास्टर प्लान मेंकुल 51 सेक्टर हैं। साथ ही 31367 हेक्टेयर शहरीकरण क्षेत्रफल हो जाएगा। अभी 24739 हेक्टेयर शहरीकरण क्षेत्र है। मास्टर प्लान को लेकर मिली आपत्तियों कोनिस्तारित करते हुए सीईओ ने स्वीकृति देते हुए शासन को भेज दिया है। कैबिनेट की मुहर लगतेही प्राधिकरण का मास्टर प्लान 2041 तैयार हो जाएगा।

सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान 2031 में 15 आवासीय, 23 औद्योगिक, तीन मिक्स लैंड यूज, 8 कमर्शियल, चार मल्टीपरपच लैंड यूज व अन्य सेक्टर हैं। मास्टर प्लान 2041 में19 नये सेक्टर बढ़कर संख्या 70 पहुंच जाएगी।