नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज (रविवार) को जिले के नोएडा क्षेत्र में 2 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 218 हो गई है।
गौतमबुद्ध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को 33 संदिग्ध मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें से 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 31 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 218 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें से 135 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि 81 मरीजों का इलाज जारी है। वहीँ 2 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।
रविवार को नोएडा सेक्टर-22 निवासी एक 40 वर्षीय शख्स तथा एक 80 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अच्छी खबर यह है कि रविवार को 14 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उनके घर भेज दिया गया है।