greater-noida-press-cub-vaccination

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के तत्वावधान में रविवार को शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में ग्रेटर नोएडा एवं आसपास क्षेत्र के मीडियाकर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल ने बताया कि शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कैंप में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान के तहत कुल 205 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन कार्यक्रम बेहद सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड-19 के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया। कैंप के आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार मनीष तिवारी एवं रोहित प्रियदर्शन का विशेष सहयोग रहा।greater-noida-press-cub-vaccination

उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में लगातार अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे मीडियाकर्मी भी फ्रंटलाइन वर्कर हैं। ऐसे में मीडियाकर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने हेतु वैक्सीन की विशेष जरूरत है। हालाँकि जिला प्रशासन द्वारा जनपद गौतमबुद्ध नगर के मीडियाकर्मियों के लिए नोएडा के इंदिरा गंधी कला केंद्र में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की हुई है। परन्तु ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के मीडियाकर्मियों को परिवार के साथ नोएडा जाकर वैक्सीन लगवाना थोडा मुश्किल था। इसी को देखते हुए मीडियाकर्मियों के अनुरोध पर ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल ने जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुहास एलवाई से ग्रेटर नोएडा एवं आसपास के पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए ग्रेटर नोएडा में ही एक अलग से वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग की। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा आज ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में मीडियाकर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। जिसमे ग्रेटर नोएडा, दादरी, बिलासपुर, दनकौर, रबूपुरा व जेवर आदि क्षेत्रों के 205 पत्रकारों एवं उनके परिजनों को वैक्सीनेट किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी एसपी शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर गजेंद्र सिंह, स्टेडियम के प्रबंधक अमित सिंह आदि मौजूद रहे।