ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को नोएडा/ग्रेटर नोएडा सहित जिले में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आये। जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 543 तक पहुंच चुकी है। हालाँकि अब तक 348 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित जनपद में 22 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 543 हो गई है।
ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 सेक्टर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। आज मिले 22 कोरोना संक्रमितों में से डेल्टा-1 में एक 46 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बीटा-1 सेक्टर में एक 36 साल के युवक तथा ओमिक्रोन सेक्टर में एक 24 वर्षीय युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा ज्यादातर मामले नोएडा के हैं.