ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में शनिवार को कोरोना संक्रमण के तीन नये मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 95 पहुंच गयी है। मरीजों की बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। नये मामले मिलने से लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है। नये मरीज पहले संक्रमित हो चुके लोगों के संपर्क में आए थे।
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया कि जिले में कोरोना के तीन नये मामले पाए गए हैं। दो मरीज ग्रेटर नोएडा के एच्छर गांव के रहने वाले हैं, जबकि 70 साल की एक महिला नोएडा के सेक्टर-15ए की रहने वाली है। एच्छर गांव में मिले दो मरीजों में 35 साल की एक महिला शामिल है। बुजुर्ग महिला ने अपनी जांच प्राइवेट लैब में करायी थी। तीनों मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर इलाज शुरु कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला दिल्ली में रहती है,वह नोएडा के सेक्टर-15ए में रहने वाले अपने बेटे से मिलने आयी थी। गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 95 पहुंच गयी है,जिसमें से 34 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 82 लोगों की रिपोर्ट आयी,जिसमें से 79 निगेटिव रही। शनिवार को 107 से अधिक सैंपल लिए गए।