nmrc-metro-feeder-bus

नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) ने ऐक्वा लाइन मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 16 नए रूटों पर 50 मेट्रो फीडर बसों का संचालन शुरू कर दिया है। एनएमआरसी ने सेक्टर-51 स्टेशन को अपनी बसों का हब बनाया है। शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 16 रूटों पर 50 एयर कंडीशन फीडर बसों का संचालन शुरू किया है।

एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय ने बताया कि एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सभी स्टेशनों तक यात्रियों की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से कुल 16 रूटों पर 50 एयर कंडीशन फीडर बसों मेट्रो फीडर बसों का संचालन किया जा रहा है। इसमें सात रूटों से नोएडा में पड़ने वाले मेट्रो स्टेशनों को कवर किया जाएगा। जबकि तीन-तीन रूट ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के क्षेत्रों के यात्रियों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में सहायक होंगी। शेष तीन रूट नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच के होंगे।

नोएडा के इन सात रूटों पर चलाई जा रही हैं फीडर बसें

सेक्टर-12-22 से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-74 (केप टाउन) से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-32 आरटीओ ऑफिस से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-55-56 इंडियन आयल कालोनी से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन और सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन।

ग्रेटर नोएडा के इन तीन रूटों पर चलाई जा रही हैं फीडर बसें

ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी आउटर रिंग रूट, डिपो स्टेशन से कासना, दादरी रेलवे स्टेशन से गौतमबुद्ध विविद्यालय वाया कासना शामिल है।

बॉटिनकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से ग्रेनो प्राधिकरण होते हुए डिपो स्टेशन

एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन से सूरजपुर होते हुए दादरी

एनएसईजेड मेट्रो स्टेश्न से एडब्लूएचओ होते हुए कासना

नोएडा एक्सटेंशन के रूट

इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट से भी यात्रियों के लिए तीन रूटों पर मेट्रो फीडर बस शुरू हो गई है।

एसीई सोसाइटी से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन

सेक्टर-1 गौर सिटी से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन

ग्रेनो वेस्ट सम्पूर्णम सेक्टर-51 मेट्रो स्टशेन

यह भी पढ़ें:

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के सामने संविदा कर्मी ने खाया जहर