Mass wedding ceremony

ग्रेटर नोएडा : शहर की सामाजिक संस्था महिला शक्ति उत्थान मंडल द्वारा शुक्रवार को चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। सेक्टर डेल्टा-टू स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 6 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। इस पुण्य काम में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति सहित शहर के सामाजिक संगठनों द्वारा सहयोग किया गया। उल्लेखनीय है कि महिला शक्ति उत्थान मंडल द्वारा पिछले चार सालों से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी धर्म वर्ग के परिवारों की कन्याओं की शादी कराई जाती है। सामूहिक विवाह समारोह में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, संगठन की पदाधिकारी श्रीमती रूपा गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, दीपक भाटी, नीरा डागुर, गुड्डी वर्मा, देवेंद्र टाइगर, अमित गोयल, हरेंद्र भाटी, प्रवीन गर्ग, उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, जनेंद्र रावत, बच्ची राम रतूड़ी, सहित बड़ी संख्या में शहरवासी व सामाजिक लोग शामिल हुए। सभी ने वर-वधू को आर्शिवाद व अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग किया।