नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में कोरोना मरीजों आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को नोएडा में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए। जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 224 हो गई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को कुल 22 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई। जिनमें से 6 लोगों में पुष्टि हुई है, जबकि 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव आये लोगों में एक महिला समेत तीन लोग सेक्टर-66 के रहने वाले हैं। जबकि एक 48 वर्षीय महिला व 53 वर्षीय व्यक्ति सेक्टर-12 के रहने वाले हैं। वहीँ एक 40 वर्षीय युवक सेक्टर-8 का रहने वाला है। जिले में अब तक कोरोना कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 224 हो गई। वहीं 135 मरीज विभिन्न अस्पतालों से उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं। 87 मरीजों का उपचार चल रहा है।