ग्रेटर नोएडा: महिला शक्ति उत्थान मंडल व शहर के सामाजिक संगठनों के द्वारा बृहस्पतिवार को तृतीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-टू सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में 7 जोड़ों का विवाह पूरी रस्मों रिवाज के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। शादी के बंधन में बंधे सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप आवश्यक घरेलू सामान प्रदान किया गया।
बता दें कि सामाजिक संगठनों द्वारा प्रतिवर्ष 14 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है। इसमें गायत्री परिवार, गोल्डन फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए, भगवान दास सेवा समिति, ऑर्ट ऑफ लिविंग, सुंदर कांड महिला मंडल, एक्टिव सिटीजन टीम, उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति, राघव टेंट हाउस, रोटरी क्लब आदि का सहयोग रहा।
इस मौके पर श्रीमती रूपा गुप्ता, गुड्डी वर्मा, प्रियंका चौहान, दीपक भाटी, प्रवीण गर्ग, हरेंद्र भाटी, शैलेंद्र सिंह, जेपीएस रावत, शर्मिला यादव, सुनीता जेटली, बीना अरोड़ा,गीता मिश्रा, पिंकी त्रिपाठी, प्रतिभा, बबिता झा, किरण मिश्रा, चित्रा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
महिला शक्ति उत्थान मंडल द्वारा ग्रेटर नोएडा में तीज कार्यक्रम