coronavirus

नोएडा: देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार मामले बढ़ते जा रहे है। देश में अब तक 1,637 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीँ 133 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 39 लोग इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 302 लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की 100 के पार जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण गौतमबुद्ध नगर जिले में है। पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 45 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि बुधवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार 4 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि देर रात आई एक अन्य रिपोर्ट में सेक्टर 28 व सेक्टर 37 में रहने वाले दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन्हें मिला कर कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है। सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज जहां पर रहते थे, उस जगह को सेनेटाइज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो लोग सीजफायर कंपनी में काम करने वाले लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 2 लोगों की कोरोना बीमारी से मौत हो चुकी है।