gniot-inner-wheel-day

नवीन ग्रेटर नॉएडा के इनर व्हील क्लब की महिलाओं ने बैब्लर ग्रैंडमा प्रीस्कूल के साथ मिलकर उत्साह सहित 94 वां इंटरनेशनल इनरव्हील दिवस मनाया। इनरव्हील क्लब की शुरुवात 10 जनवरी 1924 में 27 महिलाओं के साथ की गयी थी। आजकुल 100 से ज्यादा देशों में इनर व्हील क्लब खुल चुके हैं। ग्रेटर नॉएडा के पी 4 स्थित बैब्लर ग्रैंडमा प्रीस्कूल एक बहतरीन स्कूल है।

इस अवसर पर लगभग 25 सिक्योरिटी गार्ड्स को सर्दी के मौसम से बचने के लिए जूते वितरित किये गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करना था। क्लब की प्रधान डॉ. शैली गर्ग ने बताया कि किस तरह इनर व्हील क्लब ने 94 वे वर्षों का सुहाना सफर तय किया है और इसकी स्थापना महिला सशक्तिकरण के उदेशय से की गयी थी। सभी सिक्योरिटी गार्ड्स के चेहरों पर खुशी साफ छलक रही थी उन्होंने क्लब कि महिलाओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब एवं बैब्लर ग्रैंडमा प्रीस्कूल की सदस्य सुनीता गर्ग, डॉ. सुनैना गुप्ता एवं सुनीता शर्मा भी उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें:

ग्रेनो प्राधिकरण का विंटर कार्निवाल 25 जनवरी से शुरू, शाम को होगा उत्तराखंड कल्चरल प्रोग्राम