ग्रेटर नोएडा: बीटा-2 सेक्टर के आई ब्लॉक की RWA (रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) की जिम्मेदारी अब आरती शर्मा को सौंप दी गई है। कई महीनों से निष्क्रिय चल रही पुरानी कार्यकारिणी को पूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों की सहमति से भंग कर दिया गया है और सर्वसम्मति से आरती शर्मा को आई ब्लॉक RWA का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।
आई ब्लॉक की स्थिति पिछले कुछ समय से दयनीय बनी हुई थी। साफ-सफाई, पार्कों की देखरेख और अन्य मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी देखी जा रही थी। ऐसे में स्थानीय निवासी और समाजसेवी आरती शर्मा ने व्यक्तिगत पहल लेते हुए क्षेत्र में सफाई अभियान शुरू किया और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देना आरंभ किया।
आरती शर्मा की सक्रियता और ज़मीनी कार्यशैली को देखते हुए रविवार को निवर्तमान RWA तथा पूर्व RWA के सदस्यों ने एक आकस्मिक बैठक का आहूत की। जिसमे निवर्तमान RWA को भंग करते हुए सर्वसम्मति से आरती शर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया गया। इसमें पूर्व कार्यकारिणी के सदस्य उनका पूरा सहयोग करेंगे। पूर्व RWA अध्यक्ष अजय पांडेय ने कहा कि आरती शर्मा के RWA की जिम्मेदारी सँभालने से अब RWA में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और सेक्टर की समस्याओं का तत्परता से निदान होगा।
बैठक में आरती शर्मा के अलावा, पूर्व RWA अध्यक्ष अजय पांडे, महासचिव सुशील शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी, निवर्तमान RWA महासचिव अरूण लवानिया, सीडी खजूरिया, प्रेम पाल, बीडी शर्मा, कपिल शर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, विनीत गोयल आदि मौजूद रहे.
कार्यभार संभालने के पहले ही दिन आरती शर्मा ने ब्लॉक के पार्कों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था और नालियों की सफाई जैसे जरूरी कार्यों की शुरुआत कर दी।
इस मौके पर आरती शर्मा ने कहा, “यह जिम्मेदारी मेरे लिए सिर्फ पद नहीं, बल्कि एक सेवा का अवसर है। मैं पूरे मनोयोग से आई ब्लॉक की हर समस्या का समाधान करने के लिए काम करूंगी। निवासियों का विश्वास मेरी ताकत है।” स्थानीय निवासियों ने भी उनके इस निर्णय का स्वागत किया और आशा जताई कि आरती शर्मा के नेतृत्व में आई ब्लॉक फिर से सुव्यवस्थित और स्वच्छ वातावरण की ओर अग्रसर होगा।