ग्रेटर नोएडा: डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (DDRWA) द्वारा ग्रेटर नोएडा शहर की कानून व्यवस्था के बारे मे चर्चा से लेकर शहर के मेधावी बच्चों, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशनस एवं फेडरेशन के पदाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए अल्फ़ा-1 कम्युनिटी सेंटर मे अल्फ़ा-1 RWA के सहयोग से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्री केशव कुमार तथा एस पी देहात श्री आशीष श्रीवास्तव मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री इलम सिंह नागर ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे मैक्स हॉस्पिटल सूरजपुर के डॉ. दिनेश त्यागी ने उपस्थित मेधावी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ कॉन्फिडेंस बारे मे समझाया। उन्होंने कहा आजकल बच्चे एक असफलता से ही हताश होकर गलत कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरुरी है।
कार्यकम मे मुख्य अतिथि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्री केशव कुमार ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कल यानी 15 जुलाई से पूरे प्रदेश मे प्लास्टिक की पन्नियाँ पूरी तरह से बंद हो जाएँगी। और 15 अगस्त से खाने की प्लेट्स, चम्मच, गिलास इत्यादि पर भी पूरी तहर से बैन लगा दिया जायेगा। और आगामी 2 अक्टूबर से सभी तरह के पेय पदार्थों की प्लास्टिक की बोतलें भी बंद कर दी जाएँगी। इस तरह प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से वातावरण दूषित होने के साथ-साथ शहर की नालियां भी जाम हो जाती हैं, जिससे एक बारिश मे ही पूरा शहर पानी पानी हो जाता है। उन्होंने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि प्लास्टिक की पन्नियों के बजाय कपड़े से प्बने बैग का इस्तेमाल करे। और प्लास्टिक की चीजों को बंद कराने मे प्रशासन की मदद करें। जो भी लोग प्लास्टिक की पन्नियों का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जायेंगे उन पर जुर्माना लगाया जायेगा।
एस पी देहात श्री आशीष श्रीवास्तव ने भी बच्चों को शुभकामनाये देते हुए समारोह मे उपस्थित सभी शहर वासियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन सदैव उनकी सुरक्षा एवं सहायता के लिए तत्पर है। और उन्होंने सभी से इस कार्य मे पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार एवं श्री आशीष श्रीवास्तव द्वरा उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति, महिला शक्ति सामाजिक उत्थान मंडल तथा शहर की लगभग सभी RWAs एवं फेडरेशनस के पदाधिकारियों को उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा मे अच्छे मार्क्स प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को प्रस्सति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एवं एस पी (देहात) के हाथों से मैडल प्राप्त करने पर सभी बच्चों के चेहरों पर ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही थी।
कार्यक्रम के अंत में DDRWA की टीम ने इस सफल कार्यक्रम के लिए आयोजन में सम्पूर्ण सहयोग के लिए RWA अल्फ़ा-1 के अध्यक्ष जितेन्द्र भाटी एवं समस्त पदाधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद किया।