jewar-international-airport

ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर की विकास कर्ता कंपनी ज्यूरिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के बीच आगामी सात अक्टूबर को यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण कार्यालय में अनुबंध होगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने बुधवार को ट्विटर पर दी है। नोएडा एयरपोर्ट पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा। इसके लिए स्विटजरलैंड की कंपनी ज्यूरिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी का चयन किया गया है। कोरोना महामारी के चलते नियाल व विकास कर्ता कंपनी के बीच अनुबंध नहीं हो पा रहा था। अब आगामी सात अक्टूबर को अनुबंध होगा। यह एग्रीमेंट पहले लखनऊ में होने वाला था लेकिन अब यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण कार्यालय में ही होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गयी हैं। नियाल के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि अब अनुबंध सात अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा में ही होगा। यहीं पर कंपनी के अधिकारी आयेंगे।