rwa-alfa-2

ग्रेटर नोएडा : सेक्टर अल्फा-टू में पेड़ों की छंटाई सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की टीम ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ऑफिस पहुंची। इस दौरान पदाधिकारियों ने अल्फ़ा-2 सेक्टर में पेड़ों की छटाई कराने के लिए प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा कई अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जितेंद्र मावी ने कहा कि सेक्टर अल्फा-टू में पिछले काफी से पेड़ों की छटाई नहीं हुई है। प्राधिकरण अधिकारी ने समस्या के निराकरण का आासन दिया है। इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जितेंद्र मावी के अलावा उपाध्यक्ष एनपी सिंह, संजीव सलवान, संजय सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।