statue-of-mihir-bhoj-was-covered

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित मिहिर भोज पीजी कॉलेज के प्रांगण में लगी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के आगे शिलापट पर गुर्जर शब्द को हटाये जाने का विरोध थमता नहीं दिख रहा है। गुर्जर समाज के युवाओं में आक्रोश को देखते हुए प्रतिमा के पास पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रतिमा के पास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले ही किया था। सम्राट मिहिर भोज को अपना अपना वंशज बताते हुए गुर्जर व राजपूत समाज के लोग आमने सामने हैं।

दादरी नगर के जीटी रोड स्थित मिहिर भोज कालेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर लगी शिलापट से गुर्जर शब्द को हटाये जाने के चलते गुर्जर युवाओं में आक्रोश है। यह आक्रोश मुख्यमंत्री की सभा खत्म होते ही पनप गया था। स्थानीय विधायक तेजपाल नागर के विरोध में नारेबाजी भी हुई थी। सोशल मीडिया पर दो नेताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली जा रही है। साथ ही आगामी 26 सिंतबर को मिहिर भोज कालेज में परिसर में पंचायत के लिए भी सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

विवाद को देखते हुए सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के पास एक बटालियन पीएसी और पुलिस की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल प्रतिमा के पास किसी को जाने की अनुमति नहीं है। प्रतिमा के पास लगी रैलिंग पर ताला लगा दिया है, जिससे प्रतिमा के पास कोई न पहुंच सके। दादरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी का कहना है कि प्रतिमा स्थल पर पुलिस बल तैनात है। जिससे कोई प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ न कर सके । उत्पात व उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।