Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत साकीपुर मार्केट के समीप बीते 1 अप्रैल को सेक्टर बीटा-2 निवासी गोकुल प्रसाद शर्मा की स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है। घटना के 6 दिन बाद भी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही सूरजपुर कोतवाली पुलिस के खिलाफ आज एक बार फिर लोगों ने सड़क पर उतर कर अपना आक्रोश जताया।

इस घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार न किये जाने से नाराज लोग आज शाम करीब 7 बजे बड़ी संख्या में सेक्टर बीटा-2 के एच ब्लॉक पार्क में एकत्रित हुए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मृतक गोकुल शर्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उसके बाद गोकुल शर्मा के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सभी लोग हाथ में तख्ती एवं कैंडल लेकर बीटा-2 थाना होते हुए रामपुर स्थित गोलचक्कर पर पहुंचे। जहाँ बड़ी संख्या में उपस्थित महिला, पुरुषों एवं बच्चों ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएं बीच सड़क पर बैठ गयी। जिससे कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित हुआ। हालाँकि वहां उपस्थित पुलिस की टीम ने कैंडल मार्च कर रहे लोगों को समझाबुझाकर सड़क से हटाकर गोलचक्कर के ऊपर बने फुटपाथ पर भेजा। उसके बाद लोगों ने गोलचक्कर पर बने फुटपाथ पर चढ़कर आरोपी की गिरफ़्तारी तथा मृतक के परिजनों को न्याय की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे तक चले कैंडल मार्च एवं प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुलिस को बताया कि यदि एक दो दिन के अंदर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो सोमवार को बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा।

ये थी घटना

बता दें कि मूलरूप से उत्तराखंड के काशीपुर निवासी 44 वर्षीय गोकुल प्रसाद शर्मा अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2, एच ब्लॉक में रहते थे। गोकुल शर्मा एक फैक्ट्री में स्टोर प्रबंधक थे। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती एक अप्रैल (सोमवार) को रात करीब 9:30 बजे गोकुल अपने दोस्त अजीत सिंह चौहान के साथ साकीपुर मार्केट के पास अपनी एसेंट कार के बाहर सर्विस रोड पर खड़े थे। इसीबीच एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने गोकुल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी चालक थोड़ा सा आगे गया और फिर बैक करके वापस लाया। बैक करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने गोकुल शर्मा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें उनकी मौके पर मौत हो गई। हालांकि उनको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने गुकुल शर्मा को मृत घोषित कर दिया। गोकुल शर्मा के पीछे उसकी पत्नी और 2 मासूम बेटियां हैं। जिसकी उम्र 2 साल और 4 साल है। गोकुल शर्मा अपने परिवार में एकलौता बेटा था। उनकी मौत के बाद परिवार में कमाई का संकट खड़ा हो गया है। परिजनों का आरोप है कि गोकुल शर्मा की हत्या की गई है।

इस मामले में गोकुल की पत्नी भावना शर्मा की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को पकड़ लिया है। लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज स्थानीय लोग पिछले दो-तीन दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

गोकुल शर्मा परिवार में कमाने वाला एकलौता था। उसकी मौत के बाद परिवार में कमाई का संकट खड़ा हो गया है। परिजनों का आरोप है कि गोकुल शर्मा की हत्या की गई है। जबकि, पुलिस इस घटना को हादसा बता रही है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल ने बताया कि प्रकरण के संबंध में सूरजपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई थी। सूरजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना में प्रयोग की गई गाड़ी पुलिस के कब्जे में है। जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।