ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जनपद की तीन विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन लोकतंत्र के उत्सव को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी कर रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने बुधवार को जूम एप पर वचरुअल प्रेसवार्ता कर चुनाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के नोएडा, दादरी व जेवर विधानसभा क्षेत्र में 243 बूथों को मॉडल बूथ बनाया जाएगा। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम पर भी जोर दिया जा रहा है। पोलिंग बुथ के आसपास वेटिंग एरिया बनाए जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि जो वोटिंग प्रतिशत कम रहती है उसे हम कैसे बढ़ाएं। पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी करके निगरानी रखी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के साथ ही लोकतंत्र के इस उत्सव को जनपद में बड़े स्तर पर मनाए जाने की तैयारी चल रही है। नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, शिक्षा विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से 243 बूथों को मॉडल बूथ बनाया जाएगा। चुनाव से संबंधित तैयारियों की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास जारी है।
मॉडल बूथ के बारे में जानकारी देते हुए नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि मॉडल बूथ पर पोलिंग पार्टियों एवं मतदाताओं के लिए आरामदायक एवं सुसज्जित फर्नीचर की व्यवस्था होगी। मतदाताओं के स्वागत के लिए आकषर्क मुख्य द्वार, पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था होगी। यही नहीं बूथ लेवर ऑफिसर एवं पोलिंग स्थल के स्वयंसेवकों द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से सभी मतदाताओं को सुगमता पूर्वक मतदान कराने में सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर एक भव्य सेल्फी पॉइंट की व्यवस्था रहेगी, जिससे वोटर अपने इस दिन के अनुभव को साझा कर सकें और पहली बार मतदान कर रहा युवा इसे यादगार बना सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहली बार वोट देने आए मतदाताओं के लिए थैक्स गिविंग कार्ड्स अथवा गुलदस्ता भेंट स्वरूप दिए जाएंगे। बुजुगरे एवं दिव्यांग जन मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर एवं रैम्प की व्यवस्था रहेगी। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए मास्क, सेनीटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं प्राथमिक चिकित्सा भी उपलब्ध रहेगी। मतदान केंद्रों पर रोचक वातावरण बनाए रखने के लिए इंस्टूमेंटल म्यूजिक की व्यवस्था रहेगी।