ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में प्राधिकरण के साइट ऑफिस में हर बुधवार को होने वाली जन सुनवाई को फिलहाल टाल दिया गया है। विधानसभा चुनाव और कोविड फैलने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर में पहले व तीसरे मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई भी फिलहाल नहीं होगी।
दरअसल, विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कोविड का संक्रमण भी फैल रहा है। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में होने वाली जन सुनवाई को फिलहाल बंद कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने ग्रेटर नोएडावासियों से अपील की है कि कोरोना को देखते हुए प्राधिकरण से संबंधित कार्यों के लिए ऑनलाइन प्लेटॉफॉर्मों का ही इस्तेमाल करें। दफ्तर आने से बचें। शिकायतों के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट, कॉल सेंटर, मित्रा एप व आईजीआरआस पोर्टल का इस्तेमाल करने की अपील की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in है। कॉल सेंटर नंबर-0120-2336046, 46, 48 व 49 है।