ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में बुधवार को मीडिया इवेंट के साथ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े ऑटो शो के 15वें एडिशन ‘ऑटो एक्सपो 2020‘ का आगाज हो गया है। हालाँकि पहले 2 दिन यानी 5 फरवरी और 6 फरवरी को ऑटो शो केवल मीडिया के लिए खुला है। जबकि 7 फरवरी से 12 फरवरी तक ऑटो एक्सपो आम पब्लिक के लिए खोल दिया जायेगा। आज बुधवार को पहले दिन मारुति सुजुकी से लेकर मर्सडीज तक दुनिया की टॉप कार निर्माता कंपनियों ने अपने वाहन लांच किये। सबसे पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति-सुजुकी ने ‘मिशन ग्रीन मिलियन‘ की थीम पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक-कार फ्यूचरो-ई (FUTURO-E) की प्रदर्शित की। वहीँ टाटा ने अपनी 20 साल पुरानी टाटा सिएरा का पुर्नजन्म करते हुए सिएरा ईवी कन्सेप्ट की एसयूवी पेश की। 15वें ऑटो एक्सपो-2020 में इलेक्ट्रिक एवं बीएस-6 मॉडल की गाड़ियों का बोलबाला दिख रहा है। कुछ कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है, तो कुछ ने कांसेप्ट कार के रूप में प्रदर्शित किया है। समय की जरूरत को देखते हुए उद्योग जगत ने हाइब्रिड एवं इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। कोरियन कम्पनी कीया मोर्ट्स ने सोनेट इलेक्ट्रिक कांसेप्ट कार को प्रदर्शित किया है। साथ ही मर्सिडीज बेंज भी इलेक्ट्रिक कांसेप्ट कार प्रदर्शित की है। हुंडई, महिंद्रा, एमजी मोटर्स, रेनो, किआ आदि कंपनियों द्वारा बीएस-6 मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक कार प्रदर्शित की गई हैं।
पहले दिन इन कंपनियों ने लॉन्च किये अपने वाहन
मारुति सुजुकी : कंसेप्ट फ्युचुरो-E
टाटा मोटर्स : सिएरा EV, ग्रैविटाज, माइक्रो एसयूवी HBX लॉन्च हुई, (हैरियर, विंगर, प्राइमा, टियागो, टिगॉर, अल्ट्रॉज और नेक्सॉन)
रेनो : ट्राइबर, जोई, KZE
ह्युंडेई : टस्कॉन
किआ : कार्निवाल, सोल ईवी
एमजी : मार्वल X, विजन कंसेप्ट, 360एम, RC6
फॉक्सवैगन : T-रॉक, टायगुन, टिगुआन ऑलस्पेस 7 सीटर
मर्सीडीज : मर्सीडीज बेंज AMG FT63 S, GLA और A-क्लॉस लिमोजिन
महिंद्रा : थ्रीव्हीलर ऑटो ई-ट्रिओ, E-KUV, कंसेप्ट FV-फनस्टर, E-XUV 300, E-KUV
स्कोडा : ओक्टाविया RS, स्कोडा Superb, रैपिड मैट कंसेप्ट
इस बार ऑटो एक्सपो में कोरोना वायरस के डर के चलते चीन से कम लोग आए, इसके अलावा ऑटो एक्सपो में फोर्ड, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, ऑडी, जीप, वॉल्वो, लेक्सस और होंडा जैसी 9 बड़ी कंपनियों ने भाग नहीं लिया।