i-am-the-builder

ग्रेटर नोएडा: देश के कोने-कोने से दिल्ली/एनसीआर में आने वाले हर किसी इंसान का सपना होता है कि उसका दिल्ली/एनसीआर में एक अपना घर हो। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए लोग अपनी खून पसीने की गाढ़ी कमाई दांव पर लगाकर बिल्डर से घर खरीदते हैं। परन्तु आज भी बहुत से लोग बिल्डर माफियाओं के जाल में फंसकर अपने घर को बचाने के लिए दूसरों के दर दर भटक रहे है कोई अथॉरिटी का दरवाजा खटखटा रहा है तो कोई प्रशासन का तो कोई कोर्ट के चक्कर काट रहा है। पर न्याय बहुत दूर ही नज़र आता है।  आम लोगों की इन्ही समस्याओं को एक लेखक ने अपनी कलम से एक किताब में उतारने की कोशिश की है। जिस किताब का नाम है “I AM THE BUILDER” । इस किताब के जरिये लेखक आर. के. आर ने बिल्डर माफियाओं की साजिश का पर्दाफाश कर अपनी लेखनी से समाज के सामने रख दिया है।

avj-heights

ग्रेटर नोएडा के AVJ हाईटस सोसाइटी में रहने वाले हेम चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को AVJ हाईटस सोसाइटी की समस्याओं को लेकर लेखक आरके आर ने सोसाइटी के सदस्यों महेश भाटी एवं हेम चन्द्र पाण्डेय के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सीईओ नरेंद्र भूषण को बिल्डर के द्वारा किये गए घोटालों की पूरी जानकारी देते हुए अपनी किताब I AM THE BUILDER  भेंट की। और साथ ही AVJ हाईटस सोसाइटी के फ्लैट्स की रेजिस्ट्री के लिए क्या रास्ता अपनाना जाये, इसको लेकर एक और मीटिंग  रखने का प्रस्ताव रखा।  बहुत जल्द इस मुददे पर एक बार फिर सोसाइटी के कुछ साथियों के साथ अथॉरिटी में एक मीटिंग  का प्रस्ताव दिया गया।

हेम चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अथॉरिटी के साथ इस मुद्दे पर मीटिंग के लिए उन्होंने सोसाइटी में रह रहे सभी लोगों से आग्रह किया है कि अपने अपने टावर से कम से कम दो लोगों के नाम आगामी रविवार 6 जनवरी 2019 तक अवस्य दे। ताकि सोसाइटी के लोग अथॉरिटी में अपनी बातें रख सके और अपने हक़ को प्राप्त कर सके।