khasra-awarness-program

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर के बिसरख प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा खसरा और रूबेला जैसी संक्रामक बीमारी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में बिसरख ब्लॉक की समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और आशाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बिसरख श्रीमती डा. सुनीता यादव ने खसरा और रूबेला को घातक बीमारी बताते हुए कहा कि खसरा एक संक्रामक जानलेवा बीमारी है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को खांसने और छींकने से होती है। एक से पंद्रह साल के बच्चे इससे जयादा प्रभावित होते है। वहीं रूबेला एक जर्मन खसरा है, जिससे प्रभावित कोई भी गर्भवती स्त्री द्वारा जन्मा बच्चा भी इसकी चपेट में आ जाता है जिसका परिणाम अपंगता भी हो सकता है।

khasra-awarness-program

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा. राहुल वर्मा ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा खसरा और रूबेला जैसी घातक बीमारी से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिये आगामी 26 नवम्बर से पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को स्कूल स्तर पर टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने सभी लोगों से 1 से 15 साल के बच्चों को टीका लगवाकर अभियान को सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम में अनिल भाटी, देवेंद्र चन्दीला, डा. शिल्पी,रूपा गौतम और अंजलि शर्मा आदि ने लोगों को जागरूक किया।