bas-accident-yamuna-expressway

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो पॉइंट से करीं 29 किलोमीटर दूर आगरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर प्राइवेट बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल बताये जा रहे है। हादसे में घायल हुए यात्रियों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा सुबह करीब 5 बजे के आस पास एक्सप्रेसवे पर रबूपुरा, करोली गांव के पास हुआ है। घायलों के मुताबिक बस उत्तर प्रदेश के औरैया से चलकर नोएडा आ रही थी। बस के यात्रियों ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। दुर्घटना के समय बस के आगे चल रहे एक ट्रक का टायर फट गया। जिससे ट्रक के अचानक अनियंत्रित हो गया और पीछे से आ रही तेज रफ़्तार बस ट्रक से टकरा गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अस्पताल में कई घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। जबकि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है और जिला प्रशासन व पुलिस को जरूरी सहायता देने का निर्देश दिया है। डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

ग्रेटर नोएडा के एक रेस्टोरेंट और एक थर्मोकोल कंपनी में लगी भीषण आग

यह भी पढ़ें:

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने लूट की तीन घटनाओं को दिया अंजाम, टेस्ट ड्राइव के बहाने उड़ा ले गए कार