miscreants-looted-gold-chain

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-36 में बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर डॉगी को घुमा रही एक शिक्षिका से सोने की चेन लूट ली। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बुधवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शहर के सेक्टर-36 में रहने वाली आशा त्रिपाठी एक स्कूल में शिक्षिका हैं। बीते 13 मार्च को वह घर के बाहर डॉगी को घुमा रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और शिक्षिका से कुछ दूरी पर बाइक रोकी। एक युवक बाइक से उतरकर पैदल शिक्षिका की तरफ चलने लगा और दूसरा युवक बाइक को स्टार्ट खड़ी कर बैठा रहा। आरोप है कि बदमाश ने शिक्षिका के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। महिला ने बदमाश का पीछा किया,लेकिन वह अपने साथी की बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। आरोप है कि पुलिस ने घटना के चार दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। बुधवार को चेन स्नेचिंग की घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

सड़कों की मरम्मत, चार दीवारी, स्ट्रीट लाइट आदि आवश्यक निर्माण व विकास कार्यों पर 35.82 करोड़ रूपये खर्च करेगा ग्रेनो प्राधिकरण