ग्रेटर नोएडा : शहर के सेक्टर डेल्टा-2 में घर के बाहर खड़ी एक महिला से बाइक सवार बदमाश पर्स लूटकर फरार हो गये। पर्स में तीन मोबाइल व 12 हजार रुपये थे। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे परन्तु तब तक बाइक सवार बदमाश पर्स लूटकर फरार हो चुके थे. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीड़िता ने सूरजपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-2 में ओमकार कुकरेजा अपने परिवार के साथ रहते हैं। गत 12 सितम्बर को उनकी पत्नी रितु कुकरेजा अपने घर के बाहर खड़ी थीं। तभी अपाचे बाइक सवार बदमाश सेक्टर बीटा-2 की ओर से आये और रितु के हाथ से पर्स लूट कर फरार हो गये। पीड़िता ने बताया कि पर्स में तीन मोबाइल फोन व 12 हजार रुपये थे। हादसे के बाद पुलिस डायल 100 पहुंची और बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। सूरजपुर कोतवली प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। बहुत जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।