ग्रेटर नोएडा : शहर की बीटा-टू कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को रयान गोल चक्कर के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से एड्रेस पूछने के बहाने सोने की चेन लूट ली। पीड़ित महिला बच्चे को स्कूल से घर लेकर जा रही थी। यही नहीं बदमाशें ने एक अन्य महिला से भी लूटपाट का प्रयास किया। महिलाओं के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए। हालाँकि इस घटना के दौरान बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर बीटा-1 में रहने वाली बबिता पटेल और निकिता के बच्चे सेक्टर अल्फा-1 स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में पढ़ते हैं। बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर दोनों महिलाएं अपने बच्चों को घर लेकर जा रही थी। घर नजदीक होने की वजह से पैदल ही जा रही थी। रॉयन गोल चक्कर के समीप पहुंचीं तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने बीटा-1 सेक्टर का एड्रेस पूछने के लिए उन्हें रोक लिया। इस दौरान एक युवक बाइक को स्टार्ट किए खड़ा हुआ था,जबकि दूसरा बातचीत कर रहा था। बदमाश ने एड्रेस पूछने के बहाने बबिता से सोने की चेन लूट ली। हाथ में बैग होने के कारण वह विरोध नहीं कर सकी। बदमाशों ने निकिता से भी लूट का प्रयास किया था। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश रामपुर की तरफ फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। बदमाश डिस्कवर बाइक पर सवार थे। कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।