ग्रेटर नोएडा: शहर की सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा शहर के आसपास फूटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब एवं बेसहारा लोगों को इस ठिठुरती शर्दी में कम्बल एवं गर्म कपड़े वितरित कर किये।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” पिछले 7-8 वर्षों से लगातार शहर के आसपास रह रहे गरीब व बेसहारा लोगों एवं निर्धन वर्ग के बच्चों को कम्बल, गर्म कपड़े तथा स्टेशनरी आदि वितिरित करती आ रही है। इसी क्रम में बुद्धवार रात को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने सबसे पहले जगतफार्म मार्केट के बाहर फुटपाथ पर सो रहे बेसहारा लोगों में बांटे गर्म कम्बल वितरित किये. उसके बाद सभी सदस्य डेल्टा-1 गए, जहाँ मेट्रोस्टेशन के नजदीक मेट्रोलाइन के नीचे बने फूटपाथ पर सो रहे गरीब व बेसहारा लोगों को भी कम्बल एवं गर्म कपड़े बांटे. अंत में संस्था के सदस्यों ने जीटा-2 जाकर वहां रह रहे गरीब, बेसहारा लोगों को भी कम्बल एवं गर्म कपड़े बांटे.
इस सामाजिक अभियान में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत के अलावा, जनेंद्रपाल रावत, के.एन कांडपाल, बच्ची राम रतूड़ी, केएन लखेड़ा, केके पंत, तारा दत्त शर्मा, केसी पन्त, दिलीप नेगी, योगेश जोशी, सुभाष मुन्डेपी, राजू सनवाल, खिमानन्द फुलारा, राजपाल सिंह, भैरवदत्त मुन्डेपी आदि मौजूद थे।