ग्रेटर नोएडा : इंडिया एक्सपोमार्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने समा बांध दिया। अपने पसंदीदा गानों को सुनकर लोग झूमने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम का आयोजन महागुन ग्रुप द्वारा किया गया था। जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली एनसीआर के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। श्रोताओं की डिमांड पर जुबिन नौटियाल ने कई शानदार गाने प्रस्तुत किए। इस दौरान एक्सपो मार्ट में काफ़ी संख्या में लोग पहुंचे। महागुन के डायरेक्टर अमित जैन, डायरेक्टर धीरज जैन आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।