ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से बसपा-सपा-रालोद गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार सतवीर नागर ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। तीनों पार्टियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बुधवार को कई गांवों में जनसंपर्क व नुक्कड़ बैठक की। इसके अलावा वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम अलग से जनसंपर्क कर रही है। इस दौरान उम्मीदवार का कई स्थानों पर स्वागत किया गया।
संयुक्त उम्मीदवार सतवीर नागर ने बसपा जिलाध्यक्ष लखमी सिंह, जोन इंचार्ज वीरेंद्र जाटव एडवोकेट, पूर्व विधायक दादरी सत्यवीर सिंह गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन वीरेंद्र सिंह डाढा, रालोद जिलाध्यक्ष जर्नादन भाटी, सपा नेता राजकुमार भाटी आदि जिम्मेदार लोगों के साथ नोएडा विधानसभा क्षेत्र के गांव होशियारपुर, सर्फाबाद, सोरखा, पर्थला, बसई, गढ़ी, बहलोलपुर, चोटपुर कालोनी, छिजारसी, नवादा, वाजिदपुर आदि गांवों का दौरा कर नुक्कड़ बैठक की। इसके अलावा महिलाओं की टीम ने भी जनसंपर्क किया। इस मौके पर बालकिशन, सुमित, राजू भाटी, मनवीर मावी, संजीव त्यागी, गोपीचंद, विनोद शुक्ला, सुरेंद्र गौतम, कुलदीप भाटी, नवीन भाटी, प्रमेंद्र भाटी आदि मौजूद रहे।