accident in pauri garhwal

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिल्डर्स एरिया में बुधवार को ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर हो जाने से एक भीषण हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र ऑटो में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बिल्डर्स एरिया में अचानक सामने से एक ट्रैक्टर आ जाने से ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे ऑटो व ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार तीन छात्र व दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गम्भीर रूप से घायल बीटेक के एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान कुंतल दत्ता के रूप में हुई हैं। वहीं अन्य छात्र व छात्राओं की गम्भीर हालत को देखते हुए चारों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घायल छात्र व छात्राएं एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने लूट की तीन घटनाओं को दिया अंजाम, टेस्ट ड्राइव के बहाने उड़ा ले गए कार