ग्रेटर नोएडा : चार दिन पहले बीते मंगलवार की रात बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसायटी के फ्लैट में हुई कारोबारी दंपति की हत्या का आज पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने खुलासा किया है। दोहरे हत्याकांड को कारोबारी के प्राइस मार्ट ग्रोसरी की दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही अंजाम दिया था। रूपये देने से मना करने पर हत्यारोपी कर्मचारी ने कारोबारी दंपति की हत्या कर दी और घर में रखे करीब एक लाख रूपये लूटकर फरार हो गया। इस योजना में उसका एक साथी भी शामिल था। पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी व उसके एक साथी को शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 72 हजार रूपये, चैकबुक, मोबाइल फोन व खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी के मार्केट में स्थित प्राइस मार्ट ग्रोसरी की दुकान के मालिक विनय कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी नेहा गुप्ता की बीते मंगलवार की देर रात फ्लैट में घुसकर अज्ञात शख्स ने हत्या कर दी थी। गुप्ता दम्पति चेरी काउंटी सोसायटी में ही 9वें मंजिल पर रहते थे। जबकि उनका बेटा नोएडा में रहता है। घटना की जानकारी बुधवार को तब हुई, जब कारोबारी का बेटा बुधवार सुबह फ्लैट पर पहुंचा। डीसीपी ने बताया कि घटना की जांच करने पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिला। कारोबारी के फ्लैट पर एक युवक जाता हुआ दिखाई दिया। जिसकी पहचान प्राइस मार्ट ग्रोसरी की दुकान में काम करने वाले अमन हयात खान के रूप में हुई। पुलिस ने जांच की तो वह घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने अमन हयात खान के फ्रेंच अपार्टमेंट बिसरख पर दबिश दी तो वहां पर ताला लगा हुआ था। बिसरख कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी। डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को मुख्य आरोपी अमन हयात खान मूल निवासी ग्राम दरियापुर थाना संग्रामपुर जिला मोतीहारी बिहार व उसके साथी सौरभ मूल निवासी ग्राम खडर जिला मौहाली पंजाब हाल पता फ्लैट नंबर-1008ए टावर स्प्रिंग मीडोज बिसरख को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी अमन हयात खान ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि साथी सौरभ ने कारोबारी के घर में लूट की योजना को अंजाम देने के लिए उकसाया गया था। ग्रोसरी की दुकान में काम करते समय अभियुक्त ने यह देख लिया था कि विनय गुप्ता देर शाम पूरे दिन की बिक्री के रूपये लेकर अपने साथ जाते हैं। योजना के मुताबिक मंगलवार देर रात करीब 12:15 बजे मुख्य अभियुक्त अमन कारोबारी के फ्लैट पर पहुंचा। घंटी बजाने पर विनय गुप्ता ने फ्लैट का दरवाजा खोला। अमन हयात खान ने कुछ रूपये देने को कहा, लेकिन कारोबारी ने मना कर दिया। इस पर मुख्य अभियुक्त ने कारोबारी की पत्नी नेहा गुप्ता पर घर में रखे पीतल के दीप दान से सिर पर हमला कर दिया। कारोबारी विनय गुप्ता बचाव करने आए तो उन पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। दंपति की हत्या कर आरोपी करीब एक लाख रूपये लूटकर फरार हो गया। डीसीपी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त को रुकवाने व भागने में उसके साथी सौरभ ने पूरी मदद की थी। घटना स्थल से फरार होने के बाद अभियुक्त नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक होटल में रुका था। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त व उसके साथी को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से 72 हजार रूपये, चैकबुक, मोबाइल फोन, खून से सने कपड़े व चाकू बरामद किया है। लूट का माल अभियुक्त सौरभ के घर में छिपाकर रखा था।