Businessman commits suicide by killing wife in Greater Noida West

ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी में रहने वाले एक कारोबारी ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। कारोबारी का शव फंदे पर लटका मिला, जबकि पत्नी का शव बेड पर पड़ा था। पास में ही रस्सी बरामद हुई। महिला के गले पर निशान थे। घटना के समय मृतक दंपति का बेटा, बहू व बेटी फ्लैट में ही मौजूद थे। मृतक दंपति की पहचान दीपक कुमार गुप्ता व मृदुला गुप्ता के रूप में हुई है।

पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है,जिसमें एक करोड़ रुपए से अधिक के कर्ज में डूबने का जिक्र है। बेटी की शादी न कर पाने का भी अफसोस था। पुलिस अधिकारियों व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फ्यूजन होम्स सोसाइटी में परिवार के साथ रहने वाले दीपक कुमार गुप्ता (60) लगभग तीन साल पहले दिल्ली से यहां शिफ्ट हुए थे। दीपक गुप्ता की ग्रेटर नोएडा इकोटेक-12 में लोहे की फैक्टरी है। बेटा पुष्कर गुप्ता वेब डिजाइनिंग का काम करता है। बताया जाता है कि कारोबार में घाटा होने से दीपक गुप्ता काफी परेशान रहते थे। घर में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा था। बताया जाता है कि पिता- पुत्र में मधुर संबंध नहीं थे। बुधवार रात खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में चले गए।

बृहस्पतिवार सुबह 10:30 बजे पुष्कर गुप्ता सोकर उठे तो पिता का शव बालकनी में फंदे से लटक था, जबकि मां मृदुला का शव कमरे में बेड पर पड़ा था। यह देखकर घर में कोहराम मच गया। पुष्कर की पत्नी ने यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि उनके सास- ससुर ने खुदकुशी कर ली है। सूचना पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह, बिसरख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह फोरेंसिक टीम के सथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया।

पूछताछ में परिजनों ने बताया कि खुदकुशी की की है, लेकिन फोरेंसिक टीम व पुलिस ने जांच के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि कारोबारी दीपक गुप्ता ने पहले रस्सी से गला दबाकर पत्नी की हत्या की, इसके बाद स्वयं ने बालकनी में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। डीसीपी ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कारोबारी ने कर्ज में डूबने की वजह से यह कदम उठाया। सुसाइड नोट में कर्ज में डूबने की बात लिखी है। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।