accident-yamuna-expressway

ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने किनारे खड़ी अर्टिगा कार पर जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार में सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि तीनों घायलों को को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।

मूल रूप से हाथरस जिले के सिकंदरा निवासी नईम ने बताया कि शुक्रवार रात गाजियाबाद में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार के घर कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी रूबी, साली रीना और मुस्कान व दो छोटे बच्चों के साथ गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह रात में ही अपने गांव के लिए चल दिए। शनिवार सुबह करीब चार बजे जब उनकी कार दनकौर क्षेत्र स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय के समीप पहुंची तो पंक्चर होने की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि कार को सड़क किनारे खड़ी कर चालक फारुख (35) ने टायर बदला और जब खराब टायर को कार की डिग्गी में रख रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर से कुचलकर फारुख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास खड़ी तीनों महिलाएं कैंटर की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गईं। घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। अस्पताल पहुँचने पर डाक्टरों ने फारुख को मृत घोषित कर दिया। वहीँ घायल महिलाओं की हालत गंभीर बनी है।