दिल्ली एनसीआर में दीपावली के बाद से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते चिकित्सकों ने सुबह के वक्त बुजुर्गों और बच्चों को बाहर न जाने की सलाह दी है। इसके साथ ही सांस के मरीजों को विशेष तौर पर सतर्क रहने की बात कही गई है। इसी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जनपद में संचालित समस्त स्कूलों के लिए निर्देश जारी किये हैं।
जिसके अनुसार गौतमबुद्ध नगर जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहित समस्त बोर्ड के सभी विद्यालयों के कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चे 8 नवम्बर तक स्कूल नहीं जायेगें. 8 नवंबर तक पढ़ाई अनिवार्य रूप से ऑनलाइन माध्यम से होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.धर्मवीर सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एनसीआर में बढते प्रदूषण के कारण जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित समस्त बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं दिनांक 08 नवम्बर, 2022 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन संचालित होगी। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं भी यथा सम्भव ऑनलाइन संचालित की जाय साथ ही सभी विद्यालयों में अग्रिम आदेशों तक आउटडोर गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। समस्त प्रिसिपल उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराये।