Uttarakhand-samiti-cloth-distribution

ग्रेटर नोएडा:  ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” के सदस्यों ने आज कासना स्थित राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान के पास बनी झुग्गियों में आग से बेघर हुए परिवारों के करीब 250 से ज्यादा पीड़ितों को कपड़े, खाने के पाकेट, बिस्कुट्स, पानी की बोतल सहित अन्य राहत सामग्री वितरित की। बातादें कि बीते 7 मई को कासना स्थित राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान के पास बनी झुग्गियों में आग लगने से 55 परिवारों के करीब 250 लोग बेघर हो गए थे। देवभूमिसंवाद.कॉम न्यूज़ पोर्टल सहित पूरे स्थानीय मिडिया द्वारा इस घटना को जोरशोर से उठाने के बाद शासन-प्रशासन सहित शहर की तमाम सामाजिक संस्थाएं पीड़ितों की मदद के लिए आई।

जिसमे बीते मंगलवार को एक्टिव सिटीजन टीम, व्यापार मंडल, उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति, रामलीला कमेटी व महिला शक्ति सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री बांटी थी।

परन्तु वहां के हालात को देखकर लौटे “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने समिति के सामने पीड़ितों की और ज्यादा मदद की इच्छा जातई। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में छोटे बच्चों से लेकर, महिलाएं, एवं बुजुर्ग भी शामिल हैं। जिन्हें दो वक्त के खाने बाद सबसे ज्यादा जरुरत कपड़ों की है। जेपीएस रावत के एक आवाहन पर समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने घरों और आस-पड़ोस से पीड़ितों के लिए कपड़े इकट्ठे किये. और आज रविवार को समिति के सदस्य अपनी-अपनी गाड़ियों में 250 पीड़ितों के लिए इतने कपड़े लेकर गए कि हरएक पीड़ित को 4 से 5 जोड़ी कपड़े मिल गए। कपड़े मिलने पर पीड़ितों के चहरे पर झलक रही ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही थी। कपड़ों के अलावा सभी को दिन के भोजन के रूप में खाने के करीब 300 पैकेट, बिस्कुट्स, पानी की बोतले इत्यादि भी दी गई।

अगर इंसान के मन में किसी पीड़ित की मदद करने की इच्छा हो तो उसके लिए रास्ते अपने आप बन जाते हैं। जरुरत है तो सिर्फ सोच और इच्छाशक्ति की. आज उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने जो काम किया है। वो भले ही पढने या सुनने वालों को बहुत बड़ा न लगे, परन्तु पिछले 12 दिनों से एक ही जोड़ी कपड़ों को पहने हुए पीड़ितों को जब उत्तराखंड समिति की ओर से कपड़े मिले तो उनके चेहरों पर उस समय जो ख़ुशी थी उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि समिति द्वारा किया गया यह नेक कार्य बड़ा नहीं बल्कि बहुत बड़ा है।

ukss-members

इस मौके पर उत्तराखण्ड समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत के साथ समिति के सदस्य जनेन्द्र रावत, ललित पडलिया, हेम पांडे, केएन लखेड़ा, बच्ची राम रतूड़ी, कृष्ण कुमार पंत, तारा दत्त शर्मा, एमसी भट्ट, सुभाष कोटनाला, केएन कांडपाल, डीएस असवाल, संतोष शाह, राजू सनवाल, सुभाष मुंडेपी, सुबोध चंदोला, एलके जोशी, शंकर कांडपाल, एसएस नेगी, प्रभाकर शाही, हेम चन्द भट्ट, डी सी, तिवारी, सुशील डबराल, सुशील पंत, जीसी भट्ट, श्रीमती भारती रावत एवं मिश्रा जी आदि सदस्यों ने इस नेक कार्य में अपना अमूल्य समय दिया। इसके अलावा समिति के सभी सदस्यों ने इस नेक कार्य के लिए कपड़े एवं धनराशि देकर मदद की।

यह भी पढ़ें:

सामाजिक संगठनों द्वारा आग से बेघर हुए 54 पीड़ित परिवारों को दी गई राहत सामग्री