ग्रेटर नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच बहुप्रतीक्षित एक्वा लाइन मेट्रो ट्रेन का आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा सफलतापूर्वक शुभारम्भ हो गया हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल के शुभारंभ अवसर पर शहर के डिपो स्टेशन पर भारी अव्यवस्था का आलम देखने को मिला। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में एक साथ बड़ी संख्या में पास धारकों के इकट्ठा हो जान से अफरा तफरा मच गई। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मियों के अलावा पुलिस व पीएसी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने की वजह से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट गए।
हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं की, फिर भी फोटो व बाइट लेने के लिए धक्का मुक्की करनी पड़ी। डिपो स्टेशन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 मिनट से अधिक समय तक रुके। इस दौरान उन्होंने नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के अंत में रस्सी से घेरा बनाकर मुख्यमंत्री को स्टेशन से बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री के डिपो स्टेशन से जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री योगी ने किया एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन, आम यात्री कल से कर सकेंगे सफर