asha-worker-aarti-honored

नोएडा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर की आशा कार्यकर्ता आरती को भी मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। आरती को यह सम्मान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला है। इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने आरती को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक पारस गुप्ता ने बताया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दनकौर के चिपियाना क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ता आरती को सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। आरती ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अकेले अपने प्रयास से योजना के 9390 आवदेन पत्र भरे हैं। यह अपने आप में उपलब्धि है। उन्होंने बताया वर्ष 2017 से अब दनकौर ब्लाक में 11177 आवेदन पत्र भरे गये जिसमें 9390 आवेदन पत्र आरती ने भरवाए हैं। उन्होंने बताया यह संख्या फार्म ए,बी और सी तीनों को मिला कर है। श्री गुप्ता ने बताया योजना में जनपद ने लक्ष्य के सापेक्ष 94 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। निर्धारित लक्ष्य 37253 के सापेक्ष जनपद में 34982 फार्म भरे जा चुके हैं।

बता दें कि  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किश्तों में 5000 रुपये की धनराशि दी जाती है, चाहे प्रसव सरकारी या निजी अस्पताल में कराया हो। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जाँच होने पर (गर्भावस्था के छह माह बाद) दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं। पंजीकरण के लिए माता-पिता का आधार कार्ड, मां की बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है। मां का बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिये। निजी अकाउंट ही मान्य होता है। यदि बच्चे का जन्म हो चुका है तो मां और बच्चे दोनों के टीकाकरण का प्रामाणिक पर्चा होना जरूरी है।