12 project inaugurated by cm yogi

ग्रेटर नोएडा: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो का शुभारंभ करने के बाद नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र की 12 परियोजनाओं का एक साथ लोकार्पण व शिलान्यास किया। परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम शहर के डिपो मेट्रो स्टेशन पर किया गया था। मुख्यमंत्री ने नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में डीएससी मार्ग पर आगाहपुर पेट्रोल पंप से एसईजेड तक ऐलिवेटेड रोड का निर्माण लागत 460 करोड़ रूपये व चिल्ला रेगुलेटर सेक्टर- 14A से एमपी-3 शाहदरा ड्रेन के समानान्तर ऐलिवेटेट रोड का निर्माण लागत 650 करोड़ रूपये का शिलान्यास किया।12 project inaugurated by cm yogi

इसके अलावा नोएडा में निर्मित शिल्प हाट एवं बुनकर भवन का लोकार्पण किया। इसकी लागत 72.57 करोड़ रूपये है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में यमुना नदी पर कालिंदी कुंज के निकट 119.95 करोड़ रूरूपये की लागत से निर्मित द्वितीय पुल, नोएडा सेक्टर-108 में निर्मित ट्रैफिक पार्क का लोकार्पण किया। साथ ही सेक्टर-51, 52, 71 एवं 72 के चौराहे पर अंडरपास के निर्माण का शिलान्यास किया।

इस पर 55.28 करोड़ रूपये की लागत आएगी। नोएडा सेक्टर-94 में निर्मित कमान्ड कंट्रोल सेंटर का लोकापर्ण लागत 22.35 करोड़ रूपये, शाहदरा ड्रेन पर मास्टर प्लान मार्ग संख्या-3 पर निर्मित पुल का लोकार्पण, नोएडा सेक्टर- 62 में निर्मित मातृ एवं बाल सदन लागत 14.75 करोड़ का लोकार्पण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तीन परियोजनाओं सेक्टर ईकोटेक-2 में 15 एमएलडी क्षमता के सीवेज शोधन सयंत्र का लोकार्पण, नॉलेज पार्क-3 से नोएडा के सेक्टर-146 व 147 को जोड़ने हेतु हिण्डन नदी पर सेतु का निर्माण का शिलान्यस व सेक्टर ईकोटेक-3 में 20 एमएलडी क्षमता के सीवेज शोधन संयंत्र का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें:

एक्वा लाइन मेट्रो के उद्घाटन पर ग्रेनो के डिपो स्टेशन पर अव्यवस्था का आलम