ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर करीब 3 बजे ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) पहुंचे। सीएम योगी ने कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए गौतमबुद्ध नगर जनपद के कोविड डेडिकेट अस्पताल (जिम्स) का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कोविड डेडिकेट अस्पताल की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतरने की अपील की है।
इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में कोरोना के खिलाफ बेहतर कार्य हुआ है। कोविड प्रबंधन के कार्य को पूरी दुनिया ने सराहा है। पहली व दूसरी लहर को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास किया गया। दूसरी लहर में ऑक्सीजन की समस्या देखने को मिली थी। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई, एयरफोर्स के जहाज का भी इस्तेमाल किया गया। ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए प्रदेश में 551 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए, जिनमें से 11 प्लांट गौतमबुद्धनगर में स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 23 करोड़ 75 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। प्रदेश में 95 फीसद लोगों को पहली डोज व 62 फीसद को दूसरी डोज लग चुकी है।
उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में अस्पताल आने वालों की संख्या बहुत कम है। दिल्ली से सटा होने की वजह से जनपद गौतमबुद्धनगर ज्यादा संवेदनशील है। गौतमबुद्धनगर में शत प्रतिशत लोगों को पहली डोज लग चुकी है। 15- 17 आयु वर्ग के 1 लाख 16 हजार किशोरों को डोज लग चुकी है। कोविड-19 के रोकथाम के लिए जिम्स और गौतमबुद्धनगर प्रशासन द्वारा किए गए कायरे की मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन के अभियान में कोविड प्रबंधन सफल रहा है। भारत के अंदर बनी दोनों वैक्सीन प्रभावी मानी गई है। कोविड-19 की तीसरी लहर का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना से संक्रमित 1% से कम लोग अस्पताल में भर्ती हैं। एक्टिव केस में से 0.5% मरीज की अस्पताल में हैं। गौतमबुद्धनगर में 9500 मरीजों में से 200 ही अस्पताल में हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड- 19 के र्थड वैरियंट ओमीक्रॉन से डरने की जरूरत नहीं है। सतर्कता व सावधानी जरूरी है। वैक्सीन जरूर ले लें। हर बूथ पर वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। बुजुगरे, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को सतर्क होना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 5 हजार से अधिक स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है। कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिम्स में 450 बेड का कोविड डेडिकेट अस्पताल बनाया गया है। इसमें से 300 बेड ऑक्सीजन और 120 पर वेंटिलेटर की व्यवस्था है।