ev india expo 2023

EV India Expo 2023: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में चल रहे तीन दिवसीय ईवी इंडिया एक्सपो-2023 में इलेक्ट्रिक वाहनों, हाइब्रिड वाहनों, आटोमोटिव कॉम्पोनेंट्स एवं एसेसरीज बैटरी आदि का प्रदर्शन किया गया है। 14 से 16 सितंबर तक आयोजित ईवी इंडिया एक्सपो में प्रतिभाग कर रही कंपनियों ने तकनीक अपग्रेड कर अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। भारतीय परिस्थितियों का भी ध्यान रखा गया है। तीन दिवसीय शो में कुछ कंपनियों ने अपने उत्पादों को अनव्हील (लोकार्पण) किया, तो कुछ ने नए मॉडल उतारा है।

वेघ कंपनी ने वेघ एस-60 को अनव्हील किया। हाईस्पीड स्कूटी की रेंज में कंपनी यह स्कूटी दीपावली के पहले लांच करेगी। एक बार चार्ज होने पर इस स्कूटी से करीब 120 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकेगा। यह करीब 75 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। खास बात यह है कि यह घर में साधारण चार्जर से ढाई से तीन घंटे में चार्ज हो सकती है। कंपनी इसे एक लाख रुपए से कम कीमत पर लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की सभी स्कूटी में एक खास सुविधा दी है, रास्ते में बैटरी खत्म होने पर एक बटन दबाते ही बैक मिलता है। इससे 7 से 8 किमी तक स्कूटी आपको आराम से ले जाएगी। एसर कंपनी ने भी अपनी बहुप्रतिक्षित एसर मूवी 125-4जी ई-स्कूटी अनव्हील की है।

कंपनी के सीईओ डॉ. इरफान खान ने बताया कि यह स्कूटी और बाइक का मिशण्रहै। उन्होंने बताया कि भारतीय परिस्थितियों में लोग कुछ इसी तरह की दो पहिया वाहन चाहते हैं। कंपनी ने करीब 2500 दो पहिया वाहन लेकर पहले ढाई वर्ष तक रिसर्च किया कि किस तरह की समस्या ई-वाहनों की आती है। इसमें करीब 4 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसके बाद कंपनी सभी जरूरतों के अनुसार मिड ड्राइव मोटर, 16 इंच प्लेटफार्म और दो बैटरी के साथ लांच किया है। यह एक बार चार्ज में करीब 160 किलोमीटर चल सकती है। दीपावली के पहले इसे लांच करने की तैयारी है।

रिलेक्टो ने लांच की 190 किमी चलने वाली रीजन ई-बाइक, फायर प्रूफ है बैटरी

ईवी इंडिया एक्सपो में रिलेक्टो कंपनी ने अपनी बाइक लांच की है। एक बार चार्ज होने पर यह करीब 190 किलोमीटर चलती है। एलॉय व्हील की बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। खास बात यह है कि इसमें लीथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी ट्ठएलएमएफपी) का प्रयोग किया गया है। अभी हाल ही में इस बैटरी का शोध हुआ है। यह बैटरी पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें आग नहीं लगती। कंपनी ने इसकी कीमत 1 लाख 52 हजार रुपये रखा गया है। इसके अलावा 110 किलोमीटर चलने वाली बाइक की कीमत 1 लाचा 16 हजार रखी गई है।

20 पैसे प्रति किलोमीटर देगी माईलेज

कंपनियों का दावा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी या ई-बाइक चलाने वाले ग्राहकों को एक बार चार्ज करने पर 20 पैसे प्रति किलोमीटर का माईलेज मिलेगा। पेट्रोल वाली बाइक का उपयोग करने पर लगभग 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर का माइलेज निकलता है। एक बार चार्जिंग में करीब चार यूनिट बिजली खर्च होती है।