containment-zone-in-noida

नोएडा : लॉकडाउन 4.0 शुरू होने के साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन नई गाइडलाइन्स जारी करते हुए जिले में कंटेनमेंट ज़ोन में फेरबदल किया है। जिला प्रशासन ने कोरोना के मरीजों को देखते हुए चिन्हित किये गए कंटेनमेंट जोन को दो श्रेणी में बांटकर इसकी सूची जारी कर दी है। गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 63 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किये गए हैं। जिनमे से श्रेणी 1 में 37 और श्रेणी 2 में 26 जोन शामिल किये गए हैं। पहले जहां एक मरीज मिलने पर 400 मीटर का दायरा सील किया जाता था, वहीं अब एक मरीज मिलने पर 250 मीटर तथा एक से अधिक मरीज मिलने पर 500 मीटर का दायरा कंटेनमेंट जोन में शामिल होगा। साथ ही 250 मीटर का बफर जोन होगा। यहाँ देखें कुल 63 कंटेनमेंट ज़ोन की लिस्ट।