Contractual worker eaten poison

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सविंदा कर्मी रिंकू नागर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के सामने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। बताया जा रहा है कि सविंदा कर्मी रिंकू नागर नौकरी से निकाले जाने से नाराज चल रहा था। शुक्रवार को पूर्व सविंदा कर्मी रिंकू नागर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर के सीईओ नरेंद्र भूषण के ऑफिस में उन्ही के सामने ज़हरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। पीड़ित को आनन-फानन में उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के कनारसी गांव निवासी रिंकू नागर पिछले करीब 12 सालों से बतौर संविदा कर्मचारी के रूप में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नौकरी कर रहा है। नौ माह पहले रंजिश के चलते कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया था। हमले में रिंकू नागर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। कई माह तक चले इलाज के बाद स्वस्थ होने पर वह चार माह पहले प्राधिकरण कार्यालय में काम करने के लिए आया तो उसे ज्वाइन नहीं कर दिया गया। इसके बाद से वह लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर कई माह से काम पर न आने की वजह से रिंकू का परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। संविदाकर्मी रिंकू नागर शुक्रवार को सीईओ से मिलने आया था, लेकिन उसे ऑफिस के बाहर ही रोक लिया गया। बताया जाता है कि इससे क्षुब्ध होकर उसने अपने साथ लाई चूहे मारने की गोलियां कोल्डड्रिंक से खा लीं। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। प्राधिकरण के कर्मचारियों ने उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार है।

यह भी पढ़ें:

बारातियों को लेकर लौट रही कार पोखर में गिरी, दूल्हे की भाई की मौत, दो अन्य घायल