नोएडा: तमाम प्रयासों के बावजूद भी गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को नोएडा में 4 जबकि ग्रेटर नोएडा में एक शक्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार शाम जारी की गई कुल 190 COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट में से 185 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। जबकि 5 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं।
मंगलवार को नोएडा के सेक्टर- 34 से 45 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-50 से 18 वर्षीय युवती, सेक्टर-15 से 18 वर्षीय युवक, सेक्टर-93 A से 71 वर्षीय महिला तथा एक शख्स बेगमपुर ग्रेटर नोएडा से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 8 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही जिले में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई। फिलहाल, जिले में 55 ऐक्टिव मामले हैं। इनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में कोरोना का एक और मामला, एम्स ऋषिकेश में भर्ती महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव